Busy Sky Team
. बस की यात्रा
कारण बताए
प्रश्न 1. मेने उस कंपनी के हिस्सदार की तरफ पहली बार श्रद्धा क्यों जग गई ?
उत्तर . लेखक के मन में बस कंपनी के हिसेदार साहब के लिए श्रद्धा जग की वह टायर की स्थिति से परिचित होने के बावजूद भी अपनी जन जोखिम में डालकर बस की चलने का साह्लकर दे रहे थे|
प्रश्न 2. लोगो ने सलाह दी की समझदार आदमी इस शाम वाली बस में सफ़र नही करते | लोगो ने यह सलाह क्यों दी ?
उत्तर . लोगो ने यह सलाह इसलिए दी क्युकी बस की हालत बहुत ख़राब थी | कब और कहा रुक जाए कोई भरोसा नही कभी भी ब्रक फेल हो सकते थे और रात जंगल में बितानी पड़ सकती है |
प्रश्न 3. ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बेठे है |लेखक को ऐसा क्यों लगा ?
उत्तर . लेखक को इसा इसलिए लगा क्युकी जब इंजन स्टार्ट हुआ तब सारी बस इन झानाने लगी और सरे यात्री इंजन के पुर्जो की तरह हिलने लगा |
प्रश्न 4. गजब हो गया ऐसी बस अपने आप चलती है |
. लेखक को यह सुनकर हैरानी क्यों हुई ?
उत्तर . लेखक को यह सुनकर हेरानी इसलिए हुई क्युकी बस की हालत बहुत ख़राब थी | उसे देख कर लग नही रहा था की बस चलती भी है |
प्रश्न 5. में हर पेड़ो को अपना दुसमन समझ रहा था |
. लेखक पेड़ो को दुश्मन क्यों समझ रहा था?
उत्तर . बस की हालत बहुत घराब थी | लेखक को डर था की बस कही किसी पेड़ से टकराकर रुक न जाए इसलिए वह हर पेड़ को अपना दुश्मन समझ रहा था |
लेखक का नाम > हरिशंकर परसाई
Very nice 👍👍👍👍
ReplyDelete