Busy Sky Team
धातु और अधातु
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादर में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(क)- जिंक
(ख)- फोस्फोरस
(ग)- सल्फर
(घ)- ऑक्सीजन
उत्तर . (क) जिंक
प्रश्न २. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(क)- सभी धातु तन्य होती है
(ख)- सभी अधातु तन्य होती है
(ग)- सामान्यत: धातुए तन्य होती है
(घ)- कुछ अधातु तन्य होती है
उत्तर . सभी धातु तन्य होती है |
प्रश्न 3. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
(क). फोस्फोरस बहुत ________________ अधातु है |
उत्तर . क्रियाशील
(ख). धातु ऊष्मा और ______________ की _______________होती है |
उत्तर . विधुत , सुचालक
(ग). आयरन, कॉपर की अपेक्षा _____________ अभिक्रियाशील है |
उत्तर . आधिक
(घ)धातुए , अम्लों से अभिक्रिया कर ______________ गैस बनती है |
उत्तर . हाईड्रोजन
प्रश्न4 . यदि कथन सही है तो (T) और गलत है तो कोष्ठक में "F" लिखिए -
(क).समान्यतः अधातु अम्लों से अभिक्रिया करती हैं ( )
उत्तर T सत्य
(ख). सोडियम बहुत अभिक्रियाशील धातु है ( )
उत्तर .. T सत्य
(ग). कोपर , जिंक सल्फेट के बिलयन से जिंक विश्थापन करता हैं | ( )
उत्तर .. F असत्य
(घ). कोयलों को खीच कर तारे प्राप्त की जा सकती है ( )
उत्तर .. F असत्य
प्रश्न 5. निचे दी गई सारणी में गुणों की सूचि दी गई है | इस गुणों के आधार पर धातुओ और अधतुओ में अंतर कीजिये ?
गुण धातु अधातु
(i)दिखावत चमकीली भंगुर
(ii)कठोरता कठोर नही
(iii)अधत्वह्र्निया हाँ नही
(iv)तन्यता हाँ नही
(v)उष्मा चलन सुचालक कुचालक
(vi)विधुत चलन सुचालक कुचालक
प्रश्न 6. निमंलिखित के लिए कारण दीजिए
(क). ऐल्मलनियम की पन्नी का उपयोग खाध सामग्री को लपेटने में किया जाता है |
उत्तर . एलुमिनियम की पन्नी का उपयोग खाध सामग्री को लपेटने में इसलिए किया जाता है क्योकि एलुमिनियम की पन्नी ऊष्मा की कुचालक होता है वह खाध सामग्री को गर्म रखती है यह पन्नी मोड़ने में आसानी होती है |
(ख). निमज्जन छड़े (इमरशन रॉड) धात्विक पदार्थो से निर्मित होती है |
उत्तर . निमज्जन छड़े (इमरशन रॉड ) धात्विक पदार्थो से निर्मित होती है | क्योकि धातु विधुत और ऊष्मा के सुचालक है |
(ग). कॉपर जिंक को उसके लवण के विलयम से विस्थापित नही कर सकते |
उत्तर . हम जानते है की केवल अधिक अभिक्रिया धातु को विस्थापित कर सकती है कॉपर जिंक से कम अभिक्रियाशील है इसलिए कॉपर जिंक को उसके लवण के विलयम से विस्थापित नही कर सकता
(घ). सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है ?
उत्तर . सोडियम और पोटेशियम दोनों अत्याधिक सक्रिय धातुए है वायु में खुला रखने पर ये वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से अभिक्रिया करके जल उठते है इसलिए सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है |
प्रश्न 7. क्या आप नींबू के आचार को ऐलिमुनियम के पत्रों में रख सकते है ? स्पष्ट कीजिए |
उत्तर . हम जानते है की धातु अम्लो से अभिक्रिया करता है | नीबूं के अचार में अम्ल होता है | ऐलुमिनियम धातु इस अम्ल से अभिक्रिया करके अचार को ख़राब कर देगी तथा साथ ही पात्र भी ख़राब हो जाएगा | इसलिए हम नींबू के अचार को ऐलुमुनियम के पत्रों में नही रख सकते |
प्रश्न 8. निचे दी गई सरणी के कॉलम (I) में कुछ पदार्थ दिए गये है | कॉलम (ii)में उनके कुछ उपयोग दिए गये है | कॉलम (i)के पदार्थ का कॉलम (ii) से सही मिलन करिये
कॉलम (i) कॉलम (ii)
गोल्ड आभूषण
आयरन मशीन
एल्मुनियम खाध सामग्री लपेटना
कार्बन इंधन
कॉपर बिजली के तार
मर्करी थर्मामीटर
प्रश्न 9. क्या होता है जब
(क) तनु सल्फुरिक अम्ल कॉपर प्लेट पर डाला जाता हैं
उत्तर ..कॉपर, सल्फेट और हाइड्रोजन बानाता है |
(ख). लोहे की किल कॉपर सल्फेट के विलियम में राखी जाती है ?
उत्तर . विलियम का रंग नील से हरा हो जाता है | क्योकि लोहा कॉपर से अधिक सक्रिया धातु है जो कॉपर सल्फेट को बदल कर आयरन सल्फेट विलियम बनता है |
प्रश्न 10. सलोनी ने लकड़ी के कोयला का जलता होआ एक टुकड़ा लिए और उससे उत्सर्जित होने वाली गैस को एक परखनली इकट्ठा किया वह गैस की प्रकृति कैसे ज्ञात ? इस प्रक्रम में होने वाली सभी अभिक्रिया के शाब्द समीकरण लिखिए
उत्तर . सलोनी टेस्ट ट्यूब में पानी की कुछ बुँदे डालकर लाल और नीला लिटमस पेपर के साथ गैस की प्रकृति का पता लगा सकती है | यदि गैस नीले लिटमस पेपर को लाल करती है | तथा लाल लिटमस पेपर में कोई बदलाव नही करता है | इससे पता चलता है की गैस प्रकृति में अम्लीय है |
प्रश्न 11. एक दिन रीता अपनी माँ के साथ आभूषण विक्रेत की दुकन पर गई उसकी माँ ने सुनार को पॉलिश करते हुए सोने के पुराने आभूषण दिए | अगले दिन जब वे आभूषण वापस लाई तो उन्होंने पाया की उनका भार कुछ कम हो गया है | क्या आप भार में कमी का कारण बता सकते है |
उत्तर . सुनार आभूषण साफ़ करने के लिए एक्वा : रजिया (Aqua ragia ) विल्यम का उपयोग करते है क्योकि सोना इस विलियम में घुल जाता है इसलिए रीता की माँ के आभूषण की भार में हो गई |
Comments
Post a Comment