class 8 chapter 9 Hindi ( कबीर की साखिया )

 class 8 

chapter 9 ( कबीर की साखियाँ ­)

प्रश्न 1 . तलवार का महत्त्व होता है म्यान का नही उक्त उदहारण से कबीर क्या कहना चाहते है ? स्पष्ट कीजिये 

उत्तर .. तलवार का महत्त्व होता है म्यान का नही से कबीरदास ने जाती पाती का विरोध किया है / कबीर दास कहते है की किसी मनुष्य की जाती मत पूछो क्योंकि उसके व्यक्तित्व की विशेषता उसके ज्ञान से होती है जिस तरह तलवार की मजबूती तथा उसकी तीक्षण धार देखी जाती है उसी प्रकार संतो की ज्ञान की बात पूछना चाहिए |

प्रश्न 2. पाठ की तीसरी साखी जिसकी एक पंक्ति है मनुआ तो दहूँ दिसी फिरे यह तो सुमिरन नाही के द्वारा कबीर क्या कहना चाहते है ?

उत्तर ..कबीरदास जी इस पंक्ति के द्वारा यह कहना चाहते है की भगवन का स्मरण एक्ग्राचित होकर करना चाहिए इस साखी के द्वारा कबीर केवल माला फेरकर इस्वर की उपासना करने को ढंग बताते है  

प्रश्न 3.. कबीर घांस की निंदा करने से क्यों मना करते है पढ़े हुए दोहे के आधार पर स्पस्ट कीजिये ?

उत्तर.. घास का अर्थ है पेरो में रहने वाली तुच्छ वास्तु कबीर अपने दोहे में उस घास तक की निंदा करने से मना करते है जो हमारे पेरो तले होती है कबीर के दोहे में घांस का विशेष अर्थ है यहाँ घांस दबे कुचले व्यक्तियों का प्रतिक है  कबीर के दोहे का संदेस यही है कि व्यक्ति या प्राणी चाहे वह जितना भी छोटा हो उसे तुच्छ समझकर उसकी निंदा नही करनी चाहिए हमें सबका सम्मान करना चाहिए 

प्रश्न 4. मनुष्य के व्यवहार में ही दुसरे को विरोधी बना लेने वाले दोष होते है यह भावार्थ किस दोहे से व्यक्त होता है /

उत्तर .. जग में बैरी कोई नही , जी मन सीतल होए या आपा को डारी दे दया करे सब कोए  

Comments