Busy Sky Team
यह सबसे कठिन समय नही
. प्रश्न -अभ्यास
प्रश्न 1 . यह कठिन समय नही ? यह बताने के लिए कविता में कौन -कौन तर्क प्रस्तुत किया गया है ? स्पष्ट कीजिए |
उत्तर . अभी भी चिड़िया चोच से तिनका दबाए उड़ने को तैयार है क्योकि वह नीद का निर्माण करना चाहती है |
(i) . अभी भी रेलगाड़ी गत्वय तक जाती है |
(ii) .एक हाथ झडती हुई पति को थामने के लिए बैठा है |
(iii) . नानी की कथा का आखिरी हिस्सा बाकि है |
(iv) . लोग एक दुसरे की प्रतीक्षा करते है |
प्रश्न 2 . चिड़िया चोच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयार में क्यों है ? वह तिनके का क्या करती होगी ? लिखिए |
उत्तर . चिड़िया चोच में तिनका दबाकर उड़ने की तयारी में इसलिए है क्यूकी वह सूरज डूबने से पहले तिनको से अपने लिए घोसला बनाना चाहती है |
प्रश्न 3 . कविता में कई बार अभी भी का प्रयोग करके बाते रखी गयी है अभी भी का प्रयोग करते हुए तिन वाकये बनाइये और देखिये उनमे लगातार निरंतर बिना रुके चल नेवले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नही ?
उत्तर . (i) अभी भी सूरज डूबने में समय है |
(ii) अभी भी गाँव में बच्चे कई मिल पैदल चलकर स्कूल जाते है |
(iii) अभी भी मेरा कम खत्म नही हुआ है |
प्रश्न 5 . नही "और " अभी भी " को एक साथ प्रयोग करके तीन वाक्य लिजिए और देखिए "नही " अभी भी | पीछे कौन से भाव छिपे हो सकते है ?
उत्तर .(i) नही अभी भी तुम्हारा काम अधुरा है |
(ii ) नही अभी भीं तुम्हे बुखार है |
(iii) नही अभी भी तुमने नही क्खाना नही खाया |
यह कविता के लेखक का नाम > जय जादवानी
आपकी सारी नोट्स busy sky Team पर मिलेगी |
Comments
Post a Comment